Sunday, May 14, 2017

माँ के लिए

कहाँ साहब
माँ पर भी कोई लिख सकता है क्या
सूरज को दीप दिखाना मुमकिन नहीं

हाँ
यादें पिरोई जा सकती हैं
उन दिनों की जब चालिस वाट के लट्टू के नीचे
रात भर सिलाइयों से लड़ कर
वो जाडों के लिए
ऊनी मोजे बुना करती थी

उन दिनों की यादें
जब बुखार में तपते बदन की दवा
बस माँ का आँचल हुआ करता था
और बुखार उतरने तक वो सिरहाने पर बैठ कर
बाल सहलाया करती थी

उन दिनों की यादें
जब रुपये की पाँच टाफी आती थी
और माँ रोज लाया करती थी
मैने उन्हें कभी लिपस्टिक लगाते नहीं देखा

उन दिनों की
जब वो वार त्योहार में
नानी की दी हुई साड़ियाँ पहनती थी
और हम नए कपड़े

इन बातों के लिए कोई " थैक यू " कभी नहीं बना

कहाँ साहब
माँ पर भी कोई लिख सकता है क्या
सूरज को दीप दिखाना मुमकिन नहीं

No comments:

Post a Comment