Wednesday, April 26, 2017

बंंजारा

मैं बंजारा
मेरे पैर भंवर हैं
मेरी रूह का रंग रवानी
मन में मोती कई सीप हैं
देह है मेरी पानी

मैं बंजारा
नील गगन पर
सूरज से पेंच लड़ाऊँ
लंगर फेंकूँ चंदा पर
तारों को फूँक बुझाऊँ

मैं बंजारा
चिलम जलाकर
कश में खिंचूँ रात
जलती बुझती बुझती जलती
चार बल्सित दो हाथ

मैं बंजारा
बादल छक लूँ
बारिश को मार ड़कार
रेंग रेंग के गिरगिट के संग
कर लूँ सहरा पार

मैं बंजारा
खारा सागर
कोहलू में पिरवाऊँ
नमक नमक पलकों से चुगकर
मिठा पाक बनाऊँ

मैं बंजारा
आग में जलकर
कुंदन में बन जाऊँ
सोने की चमचम चार चमक को
छप्पर पर मढ़वाऊँ

मैं बंजारा
रूह रेत कर
रेत रेत में कर दूँ
कुछ सहरा को आचमान दूँ
कुछ आसमान में भर दूँ

No comments:

Post a Comment