मेरी जिस्म में कई जगह
दीमकों नें बाम्बियाँ बना ली हैं
और धीरे धीरे वो मुझे कुतर रही हैं
कल ही तो अभी नई उम्मीद टाँगी थी
हैसलों की टेक पर
पर आज वहाँ पर सिर्फ बुरादा है
बुरादा जो दीमकों के दांतों से शायद झिर गया
वरना दीमकें कुछ भी कहाँ छोड़ती हैं
हर दिन खुरचता हूँ
मैं दीमकों के घर
शराब डाल कर आग भी लगाता हूँ
मगर खुबह तक फिर लौट अाती हैं
वो रेंगती हुई लकीरें
जो ना जाने कब मेरे हाथों से फिसल गईं
अब तो जिस्म भी जवाब देने लगा है
और शरीर पर चर्बी के कुकुरमुत्तते उग आए हैं
आँखों के नीचे काई जम गई है
और कलमों पर फंफूद
कई बार तो यूँ भी लगता है कि
सब कुछ भरभराकर ढह जाएगा
मगर में एक और फिर
एक बार फिर
बार बार फिर
जल जल कर
वो बाँबिया जलाता हूँ
सच
तुम्हारा यकीन कितना सच था
मेरे जाने के बाद तुम जिंदगी निभा लोगे
No comments:
Post a Comment