Wednesday, April 05, 2017

अम्मा

कल रात पहाड़ों पर फिर से बरसात हुई
और स्वेटर निकल आये
मौसम बदलते देर नहीं लगती

कल ही तो
दोपहर में जब आँगन सुलग रहा था
तो
गर्म कपड़ों को तह लगाती
अम्मा बोली थी
कि कलयुग में फाल्गुन को ग्रहण लग गया है
अब तो राम लला के पालने पर भी पंखा झलना पड़ेगा
ना जाने कौशल्या माँ इतनी गर्मी में प्रसव वेदना सहेंगी
जो भी हो हर कोई श्री राम नहीं जनता

कपूर की मुट्ठी भर गोलियां
लोहे के संदूक के पेट में डाल कर
वो बोली
आग लगे इन कीड़ों को
मेरा बुना हुआ मफ़लर खा गए
आँखें फोड़ कर बुना था
दो नम्बर की सलाई से
अब तो उल्टे फंदे भी नहीं उठते

जब संदूक के पाट बंद हुए
उन के चेहरे पर विजयी मुसकान थी
बोली
चल खतड़ुए तक तो इनका मोह नहीं रहा
आराम से मर सकूंगी
और मेरी चिता पर वो धानी स्वेटर धो कर चढ़ाना
कपूर की बास सहन नहीं होती

पर मोह से मुक्ती कहाँ
सुबह ठंड मे कंपकपाते संदूक को खोला
धनी स्वेटर निकाल कर बोली
जीते जी पहन लेती हूँ
मरने के बाद किसने देखा है

No comments:

Post a Comment