Friday, January 26, 2018

कभी कभी

कभी कभी
मेरे दिल में ख़याल आता है
कि अगर साहिर के दरीचों में
अमृता का अक्स मयस्सर होता
तो फाल्गुन का चाँद होता

उसके नूर से साहिर की कलम बाँसुरी हो जाती
और उसके रंगों से साहिर पन्नों की तासीर
धनक
जो अल्फ़ाज रवाँ होते वो हदीस होते
जो काफिए जवाँ होते
वो इबादत
और अक्सर
साहिर की कशी सिगरेट की ठूँठों पर
अमृता के लबों की शबनम
शहद बन जाती

ना चाय के कप धुलते
ना चादरों की सिलवटें हटती
ना इश्क़ के इत्र लबरेज हवाएँ साँस लेती

साहिर के कलाम अमृता हो जाते
और अमृता की नज़में साहिल

ना कोई अज़नबी रहता
ना किसी को इन्तजार

मगर
ये हो ना सका
और अब ये आलम है
कि साहिर के जिक्र का रंग अमृता है
और अमृता के बातों का साहिल
साहिर

ना मिलते हैं दोनों
ना ज़ुदा होते हैं

कभी कभी
मेरे दिल में ख़याल आता है

No comments:

Post a Comment