जब जाड़े कोहरे का स्वेटर पहने निकालेंगे
और अलसाया सूरज अपनी आँखें मलता हुआ सुबह देर से जागेगा
जब गन्ने की फसल कट चुकी होगी
और गुड़ की मीठी मीठी खुशबू से तराई महकेगी
जब कोसी सूख जाएगी
और रामगंगा सिमट कर उसका इंतजार करेगी
जब पत्तथर चट्टा की मोड़ पर अमरूदों का उर्स लगेगा
और टाँडा के जंगल टीक के पत्तों से पट जाएंगे
जब दोगाँव मे रोड़ की सीलन सूखने से इंकार कर देगी
और बल्दियाखान ठिठुर ठिठुर कर नैनीताल को हल्द्वानी बहते देखेगा
जब ड़ाँठ में सन्नाटा बैठ कर ताश खेलेगा
और चाईनापीक का सफेद झंडा बर्फ का इंतजार करेगा
तुम मेरे घर चले आना
हम धूप में बैठ कर नींबू सानेंगे और वसंत की बातें करेंगे
@ ना शोना के पैराहन , ना मीठा के पैर
No comments:
Post a Comment