Wednesday, April 19, 2017

ख्वाब जिंदगी तो नहीं होते

चलो फिर से धूप पर एक कविता लिखते हैं
और
फिर से
अपना दिल बहलाते हैं

फिर से सुबह के रंगों को नज़म बना कर
सूरज के जलाल के कसीदे पढ़ते हैं
और दिन को एक झूठी उम्मीद से हामिल करते हैं

फिर से पलकों पर मुगालतों की पालकियाँ सजाते हैं
और यकीन दिलाते हैं खुद को
एक झूठा यकीन
की जो पूरब से निकला है वो इमान का सूरज है

और
भूल जाते हैं उस रात को
जिसने तब संभाला था
जब दिन पराया हो चला था
और शाम सूदखोर पठान की तरह चौथ वसूलती थी

जिस रात ने
पलको को ख्बाव सजाना सिखाया
उस रात को भूल जाते हैं

ख्वाब जिंदगी तो नहीं होते

No comments:

Post a Comment