Monday, April 17, 2017

स्कंद कौन था

कल जब लोग पूछेंगे
कि स्कंद कौन था
तो कहना कि एक दीवाना था
जो लकीरों के पेशतर  चलने की चाहत में
हाशियों में कैद हो गया

उसका वजूद महज एक काफिया  था
जो पन्नों के साथ बदल जाता
वो कभी रोमियो की तरह अपने दिल में  खंजर उतार लेता
तो कभी रंझे की तरह जोगी बन जाता
सौ जिंदगीयों की श्राप मिला था उसको
या यू कहें कि मौत भी उसे बेवफा ही मिली थी

बस वो अपनी लाश को ढ़ोता रहा
कभी नीम की छाया में
कभी मोरपँख की माया में
ऩा उसे रात सुलाती थी
ना उसे दिन जगता था
उसकी आँखें में सुलगते ख्वाब उसकी सलीब बन जाते
और अक्सर सूली पर उसे
बुदबुदाते  हुए सूना था
" उन्हें माफ़ कर देना,  वो नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं "

कल जब लोग पूछेंगे
कि स्कंद कौन था
तो कहना कि एक दीवाना था

No comments:

Post a Comment