तेरी मुस्कुराहटें
ज़िन्दगी की आहटें
मुझ तक
जब भी आती हैं
रौशनी लाती हैं
कभी फूल
कभी सबा बनकर
वज़ूद मेरा महकाती हैं
बरसती हैं
कभी
घटा बन कर
और मेरी रूह भीगती हैं
कभी खिलती हैं
वसंत बनकर
कभी शरत चंद बन जाती है
सावन भादो बरसे जितना
धूप सुहानी लाती है
कभी पंख
कभी परवाज़ बनकर
आकाश तक ले जाती हैं
थके हुए कदमों में
आकर
कभी
जान फूंक कर जाती हैं
कभी शबनम
कभी मोती बनकर
कभी जुगनू
जगमगाती हैं
मुझ तक
जब भी आती हैं
रौशनी लाती हैं
ज़िन्दगी की आहटें
तेरी मुस्कुराहटें
ज़िन्दगी की आहटें
मुझ तक
जब भी आती हैं
रौशनी लाती हैं
कभी फूल
कभी सबा बनकर
वज़ूद मेरा महकाती हैं
बरसती हैं
कभी
घटा बन कर
और मेरी रूह भीगती हैं
कभी खिलती हैं
वसंत बनकर
कभी शरत चंद बन जाती है
सावन भादो बरसे जितना
धूप सुहानी लाती है
कभी पंख
कभी परवाज़ बनकर
आकाश तक ले जाती हैं
थके हुए कदमों में
आकर
कभी
जान फूंक कर जाती हैं
कभी शबनम
कभी मोती बनकर
कभी जुगनू
जगमगाती हैं
मुझ तक
जब भी आती हैं
रौशनी लाती हैं
ज़िन्दगी की आहटें
तेरी मुस्कुराहटें
No comments:
Post a Comment