Sunday, October 27, 2013

मुझे मिला था

मुझे मिला था
डरा सहमा सा
वो बच्चा
जो अपने पिता की उँगलियाँ थामे
सफ़ेद चोगे में लिपटे पादरी से नज़रें चुराते
पहली बार
स्कूल के आहते में दाखिल हुआ था

सलेटी पैंट,नीला कोट पहने
पीठ पर डक-बैक का बस्ता टाँगे 
बाटा के चमकीले जूतों में सूरज को निहारता
वो बच्चा
जो धीरे - धीरे नन्हे क़दमों से चलकर
कभी न ख़त्म होने वाले
फर्स्ट - फील्ड
को पार करना चाहता था

वो बच्चा
जिसने
लकड़ी की सीडीयों का पहाड़
दबे पावँ चढ़ कर
जूनियर स्कूल के बरामदे से
दुनिया को पहली बार सर उठा कर देखा था
और हवा में
हौंसलों को महसूस किया था

मुझे मिला था
वो बच्चा
 

No comments:

Post a Comment