Sunday, January 16, 2011

Lal Chowk

Whose flag will you fly?
of your ignorance…
like hornets , men enraged with roused passion
...will throng
a place called lal chowk
just a place
and men equally encrusted with fervor
will oppose you
for what
a moment of false glory
Ah alas a victory
Of whom
On whom
There may even be a clash
And there will be blood on streets
Will you then be able to differentiate between the hues of blood?
Will that flag flying high
Feed the hungry child who’s mother
has nothing else to feed him because of your idiosyncrasy you call nationalism?
And they call Jihad…
Will you flag bring back the father who will be lost because of this eccentricity?
Will you…
You will do nothing
But blame
God and His Prophets
For your ignorance....

किसका ध्वज आप फहरायेंगे?

अपनी अज्ञानता का ?

मक्खी की तरह जगी जुनून के साथ भीड़ होगी

और हठधर्मी पुरुष

समान रूप से उत्साह के साथ आपका विरोध करेंगे

किसके लिए

...झूठे गौरव का क्षण

अफसोस की जीत ....आह

वहाँ संघर्ष भी किया जा सकता है

और फिर सड़कों पर खून बहेगा

क्या तुम खून के रंग के बीच अंतर करने में सक्षम होगे?

क्या झंडे की ऊंची उड़ान

भूखे बच्चों को शांत करेगी

जिनकी मां के पास उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है

उस उन्माद की वजह से

जिसको आप राष्ट्रवाद कहते हैं?

और वे इसे जिहाद कहते हैं?

आपका ध्वज

क्या वापस कर सकता है

वह सब

जो इस सनक की वजह से नष्ट हो जाएगा ?

क्या आप ...

आप कुछ भी नहीं करेंगे

लेकिन दोष दोगे

परमेश्वर और उसके भविष्यद्वक्ताओं को

अपनी अज्ञानता के लिए

No comments:

Post a Comment